कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार
कवर्धा में पाईप फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
अगरी गांव में उठे काले धुएं के गुबार, फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने से बढ़ी मुश्किलें


कवर्धा। जिले के अगरी गांव स्थित एक पाईप फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी कि काले धुएं के गुबार दूर-दूर तक नजर आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन देर तक दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचे। इस कारण आग तेजी से फैलकर फैक्ट्री के अन्य हिस्सों तक पहुंच गई। आसपास के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।






