छत्तीसगढ़समाचार

आदिवासी युवक की हत्या से गांव में फैली दहशत, आपसी रंजिश और शक बना मौत की वजह

सुरगुजा। धौरपुर थाना क्षेत्र के जटा सेमर गांव में शनिवार की रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। आपसी रंजिश और संदेह के चलते पहाड़ी कोरवा समाज के युवक लालू कोरवा (लगभग 22 वर्ष) की टांगी से बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लालू गांव में एक परिचित के घर मेहमान बनकर आया हुआ था, लेकिन रात होते-होते वह मौत के घाट उतार दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले आरोपी की बहन गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई थी। इसी बात से नाराज़ आरोपी को शक था कि उसकी बहन को भगाने में लालू ने मदद की है। इसी शक ने विवाद को हत्या में बदल दिया। शनिवार रात आरोपी ने मौका पाकर लालू पर टांगी से तीन बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।

घटना की खबर मिलते ही धौरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस वारदात से जटा सेमर गांव सहित आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button