PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में बदलाव: 31 अक्टूबर को रायपुर आगमन, 1 नवंबर को पांच बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल


रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। PM मोदी अब 31 अक्टूबर की रात राजधानी रायपुर पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। पहले वे आगमन के दिन ही कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उनके सभी कार्यक्रम 1 नवंबर को तय किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचने के बाद विश्राम करेंगे और अगले दिन 1 नवंबर को पांच प्रमुख आयोजनों में शिरकत करेंगे। इनमें नया रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव स्थल पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ, शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर “शांति शिखर” का शुभारंभ, और सत्य साई हॉस्पिटल में हृदय का ऑपरेशन करा चुके बच्चों से संवाद शामिल हैं।
राज्य सरकार ने PM के स्वागत और कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउंड को सजाया जा रहा है। मुख्य मंच के सामने तीन विशाल डोम बनाए जा रहे हैं, जिनमें 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं ताकि लोग दूर से भी कार्यक्रम देख सकें। मेला स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना का मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होगा।
लोगों के प्रवेश के लिए दो द्वार बनाए जा रहे हैं। एक मुख्य सभास्थल के लिए, जबकि दूसरा विभागीय प्रदर्शनी क्षेत्र के लिए होगा। प्रदर्शनी में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के साथ ही सार्वजनिक उपक्रम भी अपनी उपलब्धियां और योजनाएं प्रदर्शित करेंगे।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर यह आयोजन विशेष महत्व रखता है। नवा रायपुर के राज्योत्सव ग्राउंड में तैयारियों का जायजा लेने के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप और टंकराम वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य सरकार इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य स्वरूप देने के लिए किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ना चाहती। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा और प्रोटोकॉल की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।






