विधायक भावना बोहरा द्वारा पंडरिया शक्कर कारखाना में केन केरियर की पूजा और शेयर प्रमाण पत्र वितरण के शुभारंभ कर परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा और हनुमान मंदिर स्थापना की भी घोषणा की

पंडरिया। विधायक भावना बोहरा ने केन केरियर और भगवान सत्यनारायण जी की पूजा-अर्चना कर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया में सत्र 2025-26 के गन्ना खरीदी और पेराई सत्र और शेयर धारक किसानों को शेयर प्रमाण पत्र वितरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक भावना बोहरा ने कारखाना के स्थापना से लेकर अबतक सरदार पटेल जी के नाम से संचालित होने वाले इस गन्ना कारखाने में उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा स्थापना करने और कारखाना परिसर में श्री हनुमान मंदिर स्थापित करने की भी घोषणा की। इसके साथ ही इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने क्षेत्र के सभी किसानों को गन्ना खरीदी सत्र की शुरूआत पर बधाई दी और कारखाने के शेयर धारक किसानों को शेयर प्रमाण पत्र वितरण किया। इससे कारखाने के लगभग 12000 से अधिक शेयर धारक किसानों को लाभ मिलेगा वहीं अन्य किसान भी प्रेरित होंगे।
भावना बोहरा ने कहा कि किसानों का सम्मान और उनका आर्थिक सशक्तिकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। आज से हमारे पंडरिया के शक्कर कारखाने में भी गन्ना खरीदी और पेराई की प्रक्रिया शुरू हो रही है यह अवसर आप सभी किसान भाई-बहनों के साथ-साथ हमारे लिए भी हर्ष का अवसर है। मैं समस्त शेयर धारक किसानों को भी बधाई देती हूँ जिन्हें आज शेयर प्रमाण पत्र मिला है। आप वो राष्ट्र-निर्माता हैं, जिनके खेतों से निकली मिठास करोड़ों भारतीयों के जीवन में मिठास घोलती है। आप सभी को अपनी फसल बेचने और पेराई प्रक्रिया में कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है और प्रक्रियाओं को सुदृढ़ किया गया है जिससे अधिक से अधिक किसान अपने फसलों को बिना किसी अवरोध बेच सकें। कारखाना प्रबंधन और प्रशासन द्वारा भी विशेष व्यवस्था एवं कदम उठाए गए हैं जिससे किसान सुविधाजनक तरीके से अपनी फसल बेच सकेंगे, जिससे उनके समय और श्रम की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन भाजपा सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर प्रयास कर रही है। दीपावली के पूर्व किसानों को बकाया राशि का पूर्ण भुगतान करने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहन राशि एवं रिकवरी राशि का भी भुगतान करने का सराहनीय कार्य हमारी सरकार ने किया है, जिससे त्योहार में किसानों को दुगनी ख़ुशी मिली। सरकार ने हमेशा किसानों के हित में कार्य किया है और इस बार भी किसानों को उनके अधिकारों का पूरा भुगतान किया गया है। सरकार की योजनाओं से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में मदद मिल रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा गन्ना समर्थन मूल्य घोषित करने का निर्णय गन्ना किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कैबिनेट ने 2025-26 गन्ना सत्र के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी है। इस निर्णय से देशभर के गन्ना किसानों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि उनका आर्थिक सशक्तीकरण भी होगा। ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजना के माध्यम से ग्रामीण व किसान महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण कर उन्हें स्वालंबन की ओर अग्रसर किया है।
भावना बोहरा ने कहा कि किसान को प्राथमिकता से उनके सशक्तिकरण के लिए केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार द्वारा निरंतर योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना और कृषकों को आधुनिक कृषि से जोड़ने और उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करने की दिशा में भी कृषि उपकरणों में जीएसटी दरों में अभूतपूर्व कमी की गई है जिससे किसानों को सहयता मिल रही है वहीं उनकी फसल उत्पादन क्षमता में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं राज्य सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में भूमिहीन किसानों को 10000 रुपए की आर्थिक सहयता, किसान समृद्धि योजना, के साथ ही हमारी सरकार “मोदी की गारंटी” के अनुरूप किसानों की उन्नति के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही है। आज छत्तीसगढ़ में किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की कीमत दी जा रही है, जो उनकी आय को और सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के दस दिनों के भीतर ही 2 वर्ष की बकाया बोनस राशि का भुगतान कर हमने किसानों के भरोसे को और मजबूत किया। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में ‘किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ की शुरुआत हुई, जिसने खेती-किसानी को लाभकारी व्यवसाय में परिवर्तित कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले किसान भारी ब्याज दरों पर उधार लेकर खेती करते थे, लेकिन आज केसीसी (KCC) के माध्यम से शून्य ब्याज दर पर ऋण मिल रहा है, जिससे खेती-किसानी और आसान हो गई है। ऐसे कई किसान हित व अधिकार के लिए डबल इंजन भाजपा सरकार ने निर्णय लिए हैं जिनसे आज उनके जीवन में सकारातमक परिवर्तन आया है।





