राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचारसुरक्षा

लाल किले के पास धमाका: रायपुर पासिंग कार से जुड़ा सुराग, छत्तीसगढ़ कनेक्शन की पड़ताल शुरू

दिल्ली में दहशत के बीच फिदायीन हमले की आशंका, रायपुर रजिस्ट्रेशन वाली कार क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई

नई दिल्ली/रायपुर। राजधानी दिल्ली सोमवार शाम उस वक्त दहल उठी जब ऐतिहासिक लाल किले के पास जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक हिल गईं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां मौके पर डेरा डाले हुए हैं।

रायपुर पासिंग कार से जुड़ा नया खुलासा

जांच के बीच छत्तीसगढ़ रजिस्ट्रेशन वाली कार मिला है, जो धमाके के पास क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई। यह कार मारुति फ्रॉन्क्स मॉडल की बताई जा रही है, जिसका रजिस्ट्रेशन रायपुर के स्काई ऑटोमोबाइल से हुआ था।

परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, कार के मालिक बालोद जिले के सिरी गांव निवासी प्रशांत बघेल हैं। वहीं, वाहन से जुड़े मोबाइल नंबर पर दर्ज नाम अभिषेक साहू (रायपुर निवासी) का है। सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत बघेल का छोटा भाई इस कार को दिल्ली में सेल्फ ड्राइव के रूप में चला रहा था। फिलहाल, दोनों से संपर्क स्थापित करने की कोशिशें जारी हैं।

विस्फोटक कार में बैठा था ‘डॉक्टर उमर’?

जांच एजेंसियों को संदेह है कि यह फिदायीन हमला हो सकता है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विस्फोटक आई-20 कार पुलवामा के तारिक नामक व्यक्ति ने खरीदी थी, और धमाके के वक्त उसमें कथित आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था। सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और एनआईए समेत कई खुफिया इकाइयों ने जांच की कमान संभाल ली है।

घटना का छत्तीसगढ़ कनेक्शन

इस पूरे घटनाक्रम में रायपुर पासिंग कार धमाके के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि कार में सवार व्यक्ति घायल हुआ हो सकता है, जिसकी पहचान और वर्तमान स्थिति का पता लगाया जा रहा है।

घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा सख्त

लाल किले के आसपास का पूरा क्षेत्र फिलहाल रेड जोन घोषित कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशनों और प्रमुख बाजारों में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

घायल और मृतकों की पहचान जारी

अस्पतालों में भर्ती घायलों में कुछ की पहचान हो चुकी है, जबकि कुछ गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त आसपास कई पर्यटक मौजूद थे, जिससे घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

जांच के घेरे में कई राज्य

इस हमले के तार दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक जुड़ते नजर आ रहे हैं। खुफिया सूत्रों ने बताया है कि यह संगठित हमले की प्रारंभिक झलक हो सकती है। फिलहाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी एजेंसियों को सतर्क मोड में रखा है और प्रधानमंत्री को भी घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट दी गई है।

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!