छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18 नवंबर को, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यह सत्र वर्तमान विधानसभा भवन में होगा, जिसमें राज्य की 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सभी विधायक इस अवसर पर अपनी संसदीय अनुभवों और दो दशकों से अधिक की विधायी यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों को साझा करेंगे। वहीं पुराने विधानसभा परिसर में षष्टम विधानसभा का यह अंतिम सत्र माना जाएगा। आगामी शीतकालीन सत्र पहली बार नए विधानसभा भवन में आहूत होगा।

नए विधानसभा भवन का हाल ही में हुआ लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ की जनता को नया विधानसभा भवन समर्पित किया। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद राजकुमार कॉलेज, रायपुर के परिसर से शुरू हुई विधानसभा को 25 वर्षों की रजत जयंती पर आधुनिक, तकनीकी सुविधाओं से युक्त और अत्याधुनिक स्थायी भवन मिल गया है। यह भव्य संरचना न केवल स्थापत्य सौंदर्य का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और पहचान का प्रतीक भी है।

धान संस्कृति से प्रेरित अद्वितीय वास्तुकला
नए सदन की डिजाइन में ‘धान का कटोरा’ कहलाने वाले छत्तीसगढ़ की कृषि-प्रधान विरासत को विशिष्ट रूप से शामिल किया गया है। सदन की छत में धान की पत्तियों और बालियों की कलात्मक नक्काशी की गई है, जो प्रदेश की कृषि परंपरा को दर्शाती है। भवन में उपयोग किए गए फर्नीचर और विशाल काष्ठ द्वार बस्तर के पारंपरिक काष्ठ शिल्पियों द्वारा निर्मित हैं, जो इसकी सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत बनाते हैं। इस तरह यह भवन परंपरा और आधुनिकता का संतुलित संगम प्रस्तुत करता है।

‘स्मार्ट विधानसभा’ की दिशा में बड़ा कदम
नया विधानसभा भवन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह पूर्णत: सुसज्जित, अत्याधुनिक और विस्तृत परिसर है, जिसमें सदन की क्षमता आवश्यकता पड़ने पर 200 सदस्यों तक बढ़ाई जा सकती है। पेपरलेस विधानसभा के संचालन के लिए आवश्यक डिजिटल अवसंरचना भी स्थापित की गई है, जिससे यह भवन आने वाले समय में ‘स्मार्ट विधानसभा’ के रूप में विकसित होगा।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button