छत्तीसगढ़कैरियर्स ( जॉब )समाचार

CG Vyapam Guidelines: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए व्यापम की नई गाइडलाइन जारी, इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी प्रवेश

CG Vyapam Guidelines: छत्तीसगढ़ व्यापम ने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिनका पालन सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा। परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा, अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई नियमों में संशोधन किए गए हैं। व्यापम ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

CG Vyapam Guidelines: परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य उपस्थिति और समय-सीमा

जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा ताकि फ्रिस्किंग और पहचान पत्र सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर यदि परीक्षा सुबह 11 बजे से प्रारंभ होती है तो प्रवेश द्वार ठीक 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। व्यापम ने सुझाव दिया है कि परीक्षार्थी परीक्षा के एक दिन पहले ही अपने केंद्र का अवलोकन कर लें ताकि परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ड्रेस कोड में सख्ती, गहरे रंग पूरी तरह प्रतिबंधित

व्यापम ने ड्रेस कोड को लेकर भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े परीक्षा केंद्र में पहनना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। केवल साधारण बिना पॉकेट वाला स्वेटर पहनने की अनुमति है, हालांकि सुरक्षा जांच के दौरान परीक्षार्थियों को स्वेटर उतारकर जांच करानी होगी। धार्मिक या सांस्कृतिक परिधान पहनने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, क्योंकि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा।

केवल चप्पल की अनुमति, आभूषण पूरी तरह वर्जित

फुटवियर के रूप में केवल चप्पल की अनुमति दी गई है। किसी भी प्रकार के कान के आभूषण परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित होंगे। व्यापम ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार की सजावटी वस्तुएं और अतिरिक्त परिधान सुरक्षा जांच में समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए इन्हें पूरी तरह वर्जित किया गया है।

परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुएं और प्रवेश नियम

परीक्षा कक्ष में संचार उपकरण, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट और टोपी लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले और अंतिम 30 मिनट परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। व्यापम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं के दौरान किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण मिलने पर अभ्यर्थी की परीक्षा तत्काल निरस्त कर दी जाएगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और दस्तावेज संबंधी निर्देश

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के सभी पन्नों का प्रिंट आउट लाना होगा और यह प्रिंट केवल एक ही तरफ होना चाहिए, क्योंकि एक प्रति परीक्षा केंद्र पर जमा की जाएगी। प्रवेश पत्र के साथ एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा। मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड को मान्य पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाएगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत न करने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि ऑनलाइन प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ रखना अनिवार्य होगा।

परीक्षा में उपयोग होने वाला पेन और उत्तर लेखन नियम

परीक्षार्थी केवल काले या नीले बाल प्वाइंट पेन का ही उपयोग कर सकेंगे। किसी भी प्रकार का जेल पेन या अन्य कलम का उपयोग वर्जित है। व्यापम ने यह भी स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड को चयन और प्रवेश प्रक्रियाओं में फिर से मांगा जा सकता है, इसलिए इसे सुरक्षित रखते चलना आवश्यक है। नियमों के उल्लंघन पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित किया जाएगा तथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर अभ्यर्थिता भी समाप्त की जा सकती है।

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!