छत्तीसगढ़

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल रायपुर में ‘किसान महाकुंभ‘‘ कार्यक्रम में होंगे शामिल, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

साइंस कालेज मैदान में आयोजित होगा किसान महाकुंभ, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से होंगे बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित

रायपुर। कल शनिवार को साइंस कालेज मैदान में ‘‘किसान महाकुंभ‘‘ कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें राजनाथ सिंह केन्द्रीय रक्षामंत्री, भारत शासन का शामिल होना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में किसान सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीआईपी एवं किसानों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन तथा वाहनों की पार्किंग के लिए निम्नानुसार मार्ग व्यवस्था व पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।

(अ) दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग- दुर्ग-भिलाई एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक से एम्स के सामने से होकर एनआईटी ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करेंगें।

(ब) बिलासपुर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग- बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन सिलतरा बाईपास से टाटीबंध चौक पहुॅचकर एम्स के सामने से होकर एनआईटी ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करेंगे।

(स) बलौदाबाजार की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग- बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन शहर के मध्य से होकर आश्रम तिराहा से अनुपम गार्डन के बाजू से सीएसईबी ग्राउंड डगनिया में अपना वाहन पार्क करेंगे।

(द) महासमुंद, धमतरी एवं बस्तर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग- महासमुंद, धमतरी एवं बस्तर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पचपेड़ीनाका चौक-रिंग रोड-1-सरोना चौक से कांगेर वैली स्कूल की ओर से यूनिवर्सिटी ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे।

3586514 rpr

 

 

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button