पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आगरपानी में 96 लाख 96 हजार के कृषि परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

पंडरिया। विधायक भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत आयोजित वाटरशेड महोत्सव के अवसर पर आज ग्राम आगरपानी में 12 ग्राम पंचायत अंतर्गत 21 गांवों में 96 लाख 96 हजार रु. की लागत से स्वीकृत कृषि व जल-संरक्षण संबंधित परियोजनाओं डबरी, कुंआ एवं स्टॉप डैम निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। ये सभी परियोजनाएँ ग्रामीण अंचलों में जल-संरक्षण, सिंचाई सुविधा का विस्तार और किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान उन्होंने 79.48 लाख के अधोसंरचना निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 17 लाख 50 हजार रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही लाभार्थी किसानों को 29 डीजल पम्प, बीज एवं किट, अनुदान राशि एवं लाभार्थी प्रमाण पत्र का वितरण भी विधायक भावना बोहरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विधायक भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम का आभार व्यक्त कर ग्रामवासियों व किसानों को इन परियोजनाओं के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएँ किसानों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही हैं और पंडरिया क्षेत्र को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, हर खेत को पानी, जल प्रबंधन व सनाराक्षण और आधुनिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। क्षेत्र में संचालित जल-संरक्षण संरचनाएँ, स्टॉप-डैम, डबरी, कुंआ निर्माण और अन्य परियोजनाएँ आगामी वर्षों में सिंचाई के बेहतर साधन उपलब्ध कराएंगी।इन परियोजनाओं से न केवल खेती में स्थिरता आएगी, बल्कि भू-जल स्तर भी बढ़ेगा और किसानों को वर्षभर पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगी। यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इन विकास कार्यों से कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) इसी दृष्टि का मजबूत आधार है, जिसका मूल उद्देश्य हर खेत को पानी,जल का संरक्षण,सिंचाई सुविधा का विस्तार,वर्षा जल संचयन व भू-जल संवर्धन को बढ़ावा देना। आज जिन विकास कार्यों एवं परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है उससे किसानों को खेतों में सिंचाई के बेहतर साधन उपलब्ध होंगे। वर्षा जल का संचयन बढ़ेगा जिससे सालभर पानी की उपलब्धता रहेगी। भूमि का कटाव रुकेगा और मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी। भू-जल स्तर में सुधार होगा, जिससे खेती में स्थिरता आएगी।सूखा प्रभावित क्षेत्रों को राहत मिलेगी और फसल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और इन कार्यों से सीधा फायदा किसानों और ग्रामीणों की आजीविका पर पड़ेगा, साथ ही कृषि आधारित अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। यह महोत्सव न केवल जागरूकता का माध्यम है, बल्कि ग्रामीण विकास और किसानों की समृद्धि का आधार भी है।





