छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ में पर्यटन को नई उड़ान : 45 युवाओं ने पूरा किया विशेष टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ में पर्यटन को उद्योग के रूप में सशक्त बनाने के प्रयास तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। राज्य की नैसर्गिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देश–दुनिया में पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रदर्शनी, कार्यशालाओं सहित विभिन्न प्रचार-प्रसार कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य के युवाओं, विशेषकर बस्तर अंचल के युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने के साथ ही नई औद्योगिक नीति में कई प्रोत्साहन प्रदान किए हैं। साथ ही होम-स्टे पॉलिसी लागू कर बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी अंचलों में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने की योजना पर भी गति लाई गई है।

इन्हीं प्रयासों के तहत छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सहयोग से राज्य के 45 युवाओं को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान (IITTM), ग्वालियर में एक माह के टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। यह दल अब प्रशिक्षण पूरा कर राज्य लौट आया है और शीघ्र ही इन्हें विभिन्न पर्यटन स्थलों पर गाइड के रूप में तैनात किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सभी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक वादियां, जलप्रपात, जंगल और ऐतिहासिक स्थल राज्य को पर्यटन हब बनाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने प्रशिक्षित युवाओं से आग्रह किया कि वे राज्य की पर्यटन संभावनाओं और सुविधाओं को पर्यटकों के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें, जिससे पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर बनेंगे।

उल्लेखनीय है कि सात वर्षों के अंतराल के बाद यह विशेष टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में शामिल अधिकांश युवा बस्तर संभाग के हैं। प्रशिक्षण अवधि में उन्हें पर्यटक मार्गदर्शन, संप्रेषण कौशल, सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन प्रबंधन तथा फील्ड विज़िट जैसे महत्वपूर्ण मॉड्यूल सिखाए गए।

यह पहल न केवल बस्तर के युवाओं के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोल रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन उद्योग को नई दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाएगी। प्रशिक्षित गाइड राज्य की प्राकृतिक और सांस्कृतिक सुंदरता को देश-दुनिया तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button