गुड़ली स्कूल में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम हुआ


कवर्धा| बोड़ला ब्लॉक के ग्राम गुड़ली स्थित प्राथमिक स्कूल में बालवाड़ी आधारित टीएलएम मेला सह अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बालवाड़ी अंतर्गत टीएलएम की हस्त निर्मित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही पालकों व बच्चों के समक्ष अध्ययन सामग्री का प्रदर्शन भी किया गया। सहायक शिक्षक तारकेश्वर तिवारी ने बताया कि पालकों को घर में कैसे अध्ययन सामग्री निर्मित की जा सकती है। अंगना म शिक्षा बैठक में उपस्थित माताओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। यह भी जाना कि गृह कार्य करते हुए भी बच्चों को कैसे भाषा और गणित जैसे विषयों का ज्ञान दिया जा सकता है। कार्यक्रम के बाद भालूचुआ हाईस्कूल की प्राचार्य पूनम तिवारी ने बच्चों को न्योता भोज कराया। इस दौरान बच्चों को दाल-चावल, सब्जी, अचार, पापड़, फल और मिठाई परोसा गया।