कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

मड़ई उत्सव में संत कबीर कृषि महाविद्यालय कवर्धा के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कवर्धा। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में दिनांक 26 से 29 दिसंबर 2025 तक विश्वविद्यालयीन स्तर का मड़ई उत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त 31 कृषि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर कवर्धा स्थित संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के 25 विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने माइम एवं स्किट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कार्टून मेकिंग में प्रथम स्थान, देशभक्ति गीत में तृतीय स्थान, इलोक्यूशन में तृतीय स्थान, आदिवासी नृत्य में चतुर्थ स्थान तथा ऑन द स्पॉट पेंटिंग में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इसके अतिरिक्त थियेटर राउंड में संत कबीर कृषि महाविद्यालय की टीम ने समग्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कल्चरल प्रभारी श्री रविशंकर नाग, टीम प्रबंधक उत्तम बारीक, डॉ. माधवी खिलाड़ी सहित कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन एवं मार्गदर्शन का परिणाम है।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button