छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल को लगा बड़ा झटका, कांग्रेसी नेता ने की लोकसभा टिकट काटने की मांग

रायपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है और प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की है। इस संबंध में वे PCC चीफ दीपक बैज को ​लिखा है। पत्र में कहा है कि राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटी जाए और भूपेश बघेल की जगह स्थानीय नेता को टिकट दी जाए। पूर्व CM भूपेश बघेल BJP से मिले हुए हैं। उनके इस पत्र के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खलबली मच गई है।

ये था पूरा मामला राजनांदगांव में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में मंच से पार्टी के खिलाफ भाषण देने वाले सुरेंद्र दास वैष्‍णव (सुरेंद्र दाऊ) को जिला कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी कर दिया है। पार्टी ने उनकी हरकत को अनुशासन और आला कमान के निर्देशों का उल्‍लंघन माना है। जिला कमेटी ने सुरेंद्र दाऊ से पूरे मामले में 3 दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। साथ ही समय पर जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। मामला 18 मार्च का है। राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी और पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के कोठरिया बाड़ी में कर्यकर्ता सम्‍मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान सुरेंद्र ने मंच से ही पूर्व सीएम और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पूछा कि पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं। 5 साल बहुत से हमारे नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया। क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया। हम इस बात को डंके की चोट पर कहते हैं कि किसानों को भाजपा की सरकार 3100 रुपए धान के दे पा रही है, वो भूपेश बघेल की देन है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!