कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

Kawrdha गौ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने मवेशियों से भरी ट्रक पकड़ी

Advertisement

कवर्धा। जिले के दशरंगपुर में साईबर पुलिस टीम ने मवेशियों से भरी ट्रक को पकड़ा है। बताया जा रहा है उन्हें मवेशियों के तस्करी कर ट्रक में ले जाने की पूर्व में सूचना मिली थी। इसके आधार पर उन्होंने ट्रक को रोका और जांच करने पर सूचना सही पाई गई।

पुलिस की टीम ने mcp लगाकर ट्रक क्रं. सी जी 04 एच एक्स 4274 को पकड़ा है।जब पुलिस की टीम ने ट्रक में जाकर उसकी जांच की तो उसमें कुल 40-45 मवेशियां गाय, बछिया, बछड़ा मिले है।

आरोपी:-वाहन चालक- ओमप्रकाश कावड़े यशोधरा नगर नागपुर महाराष्ट्र, सहयोगी जसाथ मिले हैं- 1.मोहम्मद अली नागपुर महाराष्ट्र 2.पकला घृतलहरे खंडसरा बेमेतरा जिससे पुछताछ कर पुलिस आगे कार्यवाही करते छानबीन कर रही है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!