ग्रामीणों ने बताई समस्याएं कलेक्टर ने दिया आश्वासन


कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार को जन चौपाल लगाया गया। जहां जिले के नागरिकों ने मांग, शिकायत और समस्याओं को लेकर कलेक्टर जनमेजय महोबे आवेदन सौंपा।
जन चौपाल में पंडवानी गायिका प्रतिमा बारले ने 2024 के लिए पदमश्री अवार्ड के लिए आवदेन दिया। जिस पर कलेक्टर ने आवेदन को नियमानुसार आगे बढ़ाने की बात कही। साथ ही समस्याओं से संबंधित आवेदन पर नियमानुसार निराकरण करने कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करने आम लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। ग्राम ढ़ोगईटोला निवासी जामबाई यादव ने आवास निर्माण संबधित आवेदन दिया। जिस पर जांच कर नियमानुसार आवास निर्माण को प्रारंभ कराने निर्देशित किया।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और निराकरण की मांग की। महोबे ने जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं व मांगों का निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता, डीडीए सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।