छत्तीसगढ़

सुकमा में जवानों ने 1 नक्सली को मार गिराया:किस्टाराम के जंगल में हुई मुठभेड़, कई माओवादियों को गोली लगने की खबर; हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। कई माओवादियों को गोली लगने की खबर है। मारे गए नक्सली का शव बरामद कर पहचान की कोशिश की जा रही है। किस्टाराम इलाके में पेसेलपाड़ के जंगल में ये मुठभेड़ हुई है। इलाके में सर्चिंग जारी है।

सलातोंग इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया था। तभी घात लगाकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। मौके से कई हथियार और नक्सल सामान बरामद की गई है।

सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़।
सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़।

एसपी किरण चव्हाण ने की मुठभेड़ की पुष्टि

बताया जा रहा है कि नक्सलियों की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही थी, जिसका DRG के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। एसपी किरण चव्हाण ने सलातोंग इलाके में मुठभेड़ की पुष्टि की है।

1. 29 नक्सलियों के एनकाउंटर का VIDEO: लंच के बाद मीटिंग की तैयारी में थे माओवादी; तभी जवानों ने घेरकर शुरू कर दी फायरिंग

नक्सल कमांडर शंकर राव मीटिंग लेने की तैयारी कर रहा था। उसी वक्त जवानों ने हमला कर दिया।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े 5 घंटे तक मुठभेड़ हुई। DRG और BSF के जवानों ने माओवादियों के ठिकाने में घुसकर उनके 29 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के वक्त नक्सली दोपहर का खाना खाकर बेफिक्र होकर बैठे थे।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button