छत्तीसगढ़

कबीरधाम में 18 ​​​​​​​बैगा आदिवासी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण:आवासीय विद्यालय के 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत, दो लड़कियां टॉप 10 में शामिल

कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत वनांचल ग्राम पोलमी में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बैगा आदिवासी आवासीय विद्यालय के 18 में 18 बच्चों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम लाकर आदिवासी समाज सहित जिले का भी नाम रोशन किया है। जिले के दो बेटियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जिले में 10वीं में ओवर ऑल 75.92 प्रतिशत परिणाम रहा तो वहीं 12वीं में ओवर ऑल 82.33 प्रतिशत परिणाम रहा। 10वीं में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम बोड़ला की यमुना यादव और 12वीं में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा की रिफा जावेरी मेरिट लिस्ट में शामिल हैं।

बैगा आदिवासी आश्रम के हैं बच्चे

जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा वनांचल में रहने वाले बैगा आदिवासी परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने शासन द्वारा वनांचल क्षेत्र में आवासीय विद्यालय संचालित किया जाता है, जहां सिर्फ बैगा आदिवासी बच्चे ही शिक्षा हासिल करते हैं। इसका सारा खर्च सरकार उठाती है।

बैगा आदिवासी बच्चों को दी जा रही बेहतर शिक्षा

आदिम जाति कल्याण विभाग कवर्धा के आयुक्त एसके पटेल ने बताया की जिले में 100 से अधिक बैगा आदिवासी आवासीय विद्यालय संचालित है। सभी बैगा आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। पोलमी आवासीय विद्यालय के बच्चों में शिक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। बच्चों के लिए स्कूल में शिक्षक की संख्या बढ़ाई गई थी।

स्कूल के अलावा आवासीय परिसर में कोचिंग भी कराया जा रहा था। लगातार बच्चों की मॉनिटरिंग की जा रही थी। और इसके फलस्वरूप 10वीं कक्षा के 18 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी परिणाम लाया है, इनमें 10 लड़की और 8 लड़कें शामिल हैं। बच्चों का परिणाम देखकर अन्य आश्रम के बच्चे भी उत्साहित होंगे और आने वाले समय में और बेहतर करके दिखाएंगे।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!