छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 4 लोगों ने युवक को मारकर गाड़ा:धान कटाई के पैसे और पुरानी रंजिश में मर्डर; कब्र खोदकर निकाली गई लाश

महासमुंद जिले में एक नाबालिग समेत 4 लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या की और शव को जोंक नदी के किनारे गाड़ दिया। बताया जा रहा है कि हार्वेस्टर से धान कटाई के पैसों को लेकर चारों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवाती का है।

जानकारी के मुताबिक सेवाती निवासी महेश कुमार घृतलहरे (35 वर्ष) 7 मई से लापता था, जिसकी सूचना परिजन ने गांव के कोटवार को दी। इसी बीच 8 मई को जोंक नदी के किनारे कुछ दबे होने की सूचना मिली, जिसकी जानकारी कोटवार ने बागबाहरा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को दी।

पुलिस ने नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कब्र खोदकर निकाली गई लाश

खबर मिलते ही DSP यूलंडन यार्क, थाना प्रभारी प्रवीण चौहान कार्यपालक मजिस्ट्रेट के साथ घटना स्थल रेवा पहुंचे, जहां कब्र खोद कर महेश धृतलहरे की लाश निकाली गई। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बागबाहरा भेजा गया।

पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदकर निकाली गई लाश।
पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदकर निकाली गई लाश।

3 संदिग्धों को कस्टडी में लेकर की पूछताछ

पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इसके अलावा हत्यारे और युवक के बीच जमकर लड़ाई और मारपीट हुई, जिसके निशान और खून के छीटे मिले हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने 3 संदिग्धों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की। जिसमें तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

मर्डर के बाद यहीं गाड़ा गया था महेश कुमार घृतलहरे का शव।
मर्डर के बाद यहीं गाड़ा गया था महेश कुमार घृतलहरे का शव।

पुरानी रंजिश और पैसों को लेकर विवाद

आरोपियों ने बताया कि महेश धृतलहरे से पुरानी रंजिश के अलावा हार्वेस्टर से धान कटाई के पैसे को लेकर 7 मई को उनके बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि चारों ने मिलकर महेश को डंडे से जमकर पीटा। महेश ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन फिर ढूंढ़कर उससे और मारपीट की।

जोक नदी के किनारे गड्ढा खोदकर गाड़ दिया

आरोपियों ने बताया कि जब महेश की मौत हो गई, तब उसके शव को रेवा के पास जोंक नदी के किनारे गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस ने नाबालिग सहित चारों के खिलाफ धारा 302, 307, 201, 24 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

इससे संबंधित और भी खबरें…

1. दोस्तों ने युवक को फांसी पर लटकाया और गाड़ दिया: बिलासपुर पुलिस ने 3 साल बाद कब्र खोदकर निकाला कंकाल; आरोपी बोले- पुरानी रंजिश थी

तीन साल बाद खुला हत्या का राज।
तीन साल बाद खुला हत्या का राज।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मूवी दृश्यम जैसा मामला सामने आया है। एक युवक करीब 3 साल पहले लापता हो गया। पुलिस ने अब उसका कंकाल एक खेत से बरामद किया है। इस मामले में युवक के ही 3 नाबालिग सहित 4 दोस्त पकड़े गए हैं। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button