छत्तीसगढ़

कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे बंद:लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, हरिनाला पुल के ऊपर 3 फीट तक बह रहा पानी; किसानों की फिक्र बढ़ी

कबीरधाम जिले में 17 सितंबर से लगातार बारिश का दौर जारी है। वनांचल क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। पंडरिया स्थित हरिनाला पुल पर बाढ़ का पानी आ जाने से बीते 24 घंटे से बिलासपुर-कवर्धा नेशनल हाईवे बंद है।

हरिनाला में पुल के ऊपर करीब 3 फीट पानी बह रहा है। इधर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से आना-जाना कर रहे हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसमें कई लोगों की गाड़ियां भी फंसी, तो कुछ लोग गिरे भी।

भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सीधी, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है, इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

लोगों को आने-जाने में हो रही है भारी परेशानी। जान जोखिम में डालकर लोग आना-जाना कर रहे हैं।

कवर्धा-पंडरिया-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर आवागमन लगातार बाधित

हरिनाला में बाढ़ का पानी बंदौरा और सगौना जंगल में बारिश होने पर क्रांति जलाशय के ओवरफ्लो होने से आता है। रविवार 17 सितंबर की देर शाम बंदौरा के जंगल में 3 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके कारण नाले में अचानक बाढ़ आ गई। पुल के ऊपर गड्ढे बन जाने के कारण मंगलवार शाम से ही बड़े वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा। कवर्धा-पंडरिया-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर आवागमन लगातार बाधित है।2 1695353242

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!