विविध ख़बरें

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग:लाइन में लगे 2 वोटर्स की मौत, 113 साल की महिला ने भी किया मतदान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री

Advertisement

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के अनुसार सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 24.74 फीसदी मतदान हुआ है। शहरों से लेकर गांवों के बूथों तक मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने सुबह-सवेरे ही मतदान किया। वोटिंग डे पर गहलोत ने कहा- ‘कांग्रेस की जीत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी तय करेंगे। पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मंजूर होगी।’

वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हर व्य​​क्ति यहां चुनाव लड़ रहा है। कोई भी एक चुनाव न तो लड़वा सकता है और न जितवा सकता है और न हरवा सकता है। वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदान जरूर करें। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी जयपुर के सी स्कीम में वोट डाला।

इधर, सीकर, श्रीगंगानगर जिलों के कई बूथों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में देरी हुई। वहीं, चूरू के सरदारशहर के एक बूथ पर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई है। अलवर, झालावाड़, श्रीमाधोपुर सहित कई विधानसभाओं के बूथों पर दूल्हा-दुल्हन भी वोट करने पहुंचे। झालावाड़ और उदयपुर में वोटिंग की लाइन में खड़े दो बुजुर्ग मतदाताओं की भी मौत हुई है। वहीं, टोंक की निवाई विधानसभा में 113 साल की वोटर भूली देवी ने भी वोट डाला।

सबसे कम, सबसे ज्यादा वोटिंग: सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग धौलपुर जिले में 30.25 फीसदी हुई। वहीं, सबसे कम मतदान उदयपुर जिले में 21.07 प्रतिशत हुआ है। राजस्थान में सुबह 9 बजे तक कुल 24.74 फीसदी मतदान हुआ है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!