सांसद संतोष पांडे और जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत समनापुर में किया वृक्षारोपण

कवर्धा। ग्राम पंचायत समनापुर में आज ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, जनपद पंचायत अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, संतोष पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सांसद संतोष पांडे के वृक्षारोपण से हुई। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधों की देखभाल और उनके संरक्षण का संकल्प हमें अपने धरती को हरा-भरा रखने के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर विश्व पर्यावरण दिवस से पूरे देश में वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है, और हमारे कबीरधाम जिले में भी इसका पालन हो रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि सभी की भागीदारी से ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर पर्यावरण प्रदान कर सकते हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा असोला भट्टी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, तुगलकाबाद नई दिल्ली से इस अभियान की शुरुआत की गई थी। समनापुर में आयोजित कार्यक्रम में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों और ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रकृति को हरा-भरा बनाने का आह्वान किया गया।
उन्होंने कहा कि जिले में अन्य विभाग भी अपने स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और इसके तहत योग दिवस, स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा, सरपंच ग्राम पंचायत समनापुर, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।