छत्तीसगढ़

ग्राम जांता के कन्या छात्रावास में मनाया मानव अधिकार दिवस

Advertisement
dbcl 170246696865799598825ac 13decemberbemetara04

भास्कर न्यूज | दाढ़ी

बेमेतरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जांता के कन्या छात्रावास में छात्रावास अधीक्षिका उमा जाटव ने छात्राओं को मानव अधिकार दिवस के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने छात्राओं को मानव अधिकार के दिवस के संबंध में बताया कि भारत में 28 सितंबर 1993 से मानव अधिकार कानून में लाया गया था और 12 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसंबर 1948 को घोषणा पत्र को मान्यता मान्यता दिए जाने पर 10 दिसंबर का दिन अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के रूप में निश्चित किया गया।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!