छत्तीसगढ़धार्मिक स्थलविविध ख़बरेंसमाचार
अमरकंटक में जैन मंदिर के पास लगी भीषण आग, दर्जन भर दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान
अनूपपुर जिले के अमरकंटक में सोमवार रात करीब 10 बजे जैन मंदिर के पास भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 12-15 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग की चपेट में आए दुकानदारों का अनुमान है कि इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। घटनास्थल के पास स्थित नगर परिषद कार्यालय के बावजूद फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, जिससे आग तेजी से फैल गई।
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड वाहन में तोड़फोड़ की, जिसके बाद जिला मुख्यालय से मदद भेजी गई। प्रशासन और फायर ब्रिगेड की लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने कड़ी निंदा की है। मामले की जांच के लिए कलेक्टर और एसडीएम की टीम मौके पर भेजी गई है।