कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

टाटावाही हत्या की न्यायिक जांच की मांग, ABVP ने किया प्रदर्शन

Advertisement

कवर्धा। कवर्धा में बढ़ते अपराध और अधिकारियों के सुस्त रवैया के खिलाफ ABVP लामबंद हुई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कबीरधाम जिले में हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर आंख में काले पट्टी बांधकर अंकुश लगाने कलेक्टर कार्यालय कवर्धा में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम डिप्टी कलेक्टर देवांगन को ज्ञापन सौंपा है। विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन में कहा, हमारी मांगो पर जल्द से जल्द मुहर लगाई जाए या फिर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन को बाध्य होगा.

शासन/प्रशासन से प्रमुख मांगे… 1. टाटावाही हत्या मामले की न्यायिक जांच कराई जाए. 2. टाटावाही के पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान किया जाए. 3. सुस्त जिला अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाए.

3591684 whatsapp image 2024 03 11 at 94152 am

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!