कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचारसमारोह और आयोजन

कवर्धा में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस,आदिवासी समाज के योगदान पर की गई चर्चा

आदिवासी समाज का भारतीय संस्कृति के पुनर्जीवन में योगदान महत्वपूर्ण, जनजातीय गौरव दिवस पर सांसद और विधायक ने दी श्रद्धांजलि

कवर्धा। धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई, बिहार में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जनजाति समाज को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल हुईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और उनके संघर्षों को याद किया गया और आदिवासी समाज के योगदान को सराहा गया।

कवर्धा में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस,आदिवासी समाज के योगदान पर की गई चर्चा

सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज की संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया और उनके संघर्ष ने आदिवासी समाज को एक नई दिशा दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जनजातीय समाज को विशेष पहचान और सम्मान दिया है।

विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत वनांचल क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे जनजातीय समाज के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।

कवर्धा में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस,आदिवासी समाज के योगदान पर की गई चर्चा

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पीएचई, क्रेडा, विद्युत, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास समेत अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। कई लाभार्थियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया।

कवर्धा में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस,आदिवासी समाज के योगदान पर की गई चर्चा

इस आयोजन में पूर्व विधायक अशोक साहू, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवाशी, जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू और अन्य जनप्रतिनिधि, जनजातीय समाज के गणमान्य नागरिक और वरिष्ठजन उपस्थित थे।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!