हनुमान मंदिर के पास पड़ी मिली मासूम नवजात बच्ची, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

कवर्धा। गुरुवार रात करीब 9 बजे थाना चिल्फी पुलिस को सूचना मिली कि घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास एक नवजात बच्ची को अज्ञात व्यक्ति लावारिस हालत में छोड़कर चला गया है।
सूचना मिलते ही थाना चिल्फी पुलिस टीम तत्काल कार्रवाई में जुट गई और मौके पर पहुंची। सालहेवारा के दो युवकों की मदद से मासूम बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिल्फी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच की। बच्ची की हालत को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा और देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी तुरंत चाइल्ड केयर यूनिट को भी दी गई, ताकि बच्ची के सुरक्षित पालन-पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और जिला अस्पताल में उसकी देखरेख की जा रही है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची के परिजनों और उसे छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।