विविध ख़बरेंछत्तीसगढ़समाचार

रायपुर में नोएडा की आईटी इंजीनियर से 88 लाख रुपये की ठगी

Advertisement

रायपुर। उत्तर प्रदेश के नोएडा की निवासी आईटी इंजीनियर रश्मि शर्मा (42 वर्ष) से रायपुर के एक होटल में ठहरने के दौरान साइबर ठगों ने 88 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने शेयर में निवेश के नाम पर दो महीने में यह रकम उनसे ऑनलाइन ट्रांसफर कराई। जब उन्हें कोई लाभ नहीं मिला और ठगों से संपर्क टूट गया, तब उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

रश्मि शर्मा, जो कि सेक्टर-16 बी, नोएडा में रहती हैं और टेक महिंद्रा कंपनी में आईटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, रायपुर में कंपनी के काम से आई हुई थीं। वे यहां के होटल क्लार्क इन, तेलीबांधा में ठहरी हुई थीं। इस दौरान उन्होंने गूगल पर एक ट्रेडिंग प्रोग्राम का विज्ञापन देखा, जिसका नाम ‘एवेडेंस स्पार्क ट्रेडिंग प्रोग्राम’ था। इस विज्ञापन को देखने के बाद उन्होंने दिए गए संपर्क नंबर पर फोन किया। दूसरी ओर से अंजली शर्मा नाम की एक युवती ने फोन उठाया और रश्मि को व्हाट्सएप ग्रुप ‘इंडिया स्टॉक इन्वेस्टमेंट एकेडमी-002’ में जोड़ दिया गया।

इस ग्रुप में नरेश राठी नाम के एक व्यक्ति ने खुद को मेंटर बताते हुए रश्मि को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर रश्मि ने आईपीओ एलोकेशन के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा कराना शुरू किया। आठ जुलाई से लेकर सात अगस्त तक, रश्मि ने कुल 88 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किए।

राशि जमा करने के बावजूद, रश्मि को कोई लाभ नहीं मिला और न ही उनके द्वारा जमा की गई रकम लौटाई गई। ठगों ने उन्हें सोशल मीडिया ग्रुप से भी हटा दिया, जिसके बाद उन्हें इस ठगी का एहसास हुआ। परेशान होकर, उन्होंने रायपुर रेंज साइबर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। साइबर ठगी के इस मामले ने एक बार फिर से लोगों को ऑनलाइन निवेश और अनजान ट्रेडिंग प्रोग्राम्स से सतर्क रहने की आवश्यकता का संदेश दिया है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!