छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारसुरक्षा

थलसेना अग्निवीर भर्ती 2025-26: शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 से 21 जनवरी 2026 तक

कवर्धा। भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत ऑनलाईन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 10 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में आयोजित की जाएगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत कबीरधाम जिले के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 14 जनवरी, 20 जनवरी एवं 21 जनवरी 2026 को परीक्षा की तिथियां निर्धारित की गई हैं। संबंधित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि, समय एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है। शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी, दिशा-निर्देश एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं भारतीय थलसेना की आधिकारिक वेबसाइट अथवा जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम से प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 07741-299344 पर संपर्क कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button