छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

एंटी नक्सल ऑपरेशन पर सियासी घमासान: भूपेश बघेल के सवालों पर अरुण साव का पलटवार, कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी में हाल ही में चले बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अभियान पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से 8 बिंदुओं पर जवाब मांगा है। इसके जवाब में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है।

उपमुख्यमंत्री साव ने कहा, “कांग्रेस ने भय और भ्रम फैलाने का ठेका ले रखा है। जब-जब सरकार decisive action लेती है, कांग्रेस उसे राजनीतिक चश्मे से देखने लगती है। डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस इस संघर्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।”

तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना
उपमुख्यमंत्री साव ने तिरंगा यात्रा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए निकाली जा रही है। “ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और सैन्य ताकत का एहसास कराया है। यह यात्रा उस उपलब्धि का प्रतीक है,” साव ने कहा।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ऑपरेशन को लेकर जिस तरह से सवाल खड़े किए हैं, उसे लेकर बीजेपी आक्रामक रुख में है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और राजनीतिक तूल पकड़ सकता है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!