छत्तीसगढ़

आयुष्मान भारत: टोल फ्री नंबर जारी

कवर्धा| आयुष्मान कार्ड की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को भटकना न पड़े, इसके लिए विभाग ऑनलाइन योजना का संचालन कर रहा है। हितग्राहियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसमें रजिस्ट्रेशन निजी व शासकीय अस्पताल से हो जाता है। योजना का लाभ उठाने में किसी तरह की दिक्कत आ रही हो तो टोल फ्री नंबर पर फोन लगा सकते हैं। 104 टोल फ्री नंबर 24 घंटे व सातों दिन कार्य करता है। इसके अलावा 14555 टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करने की सुविधा है।

आयुष्मान भारत योजना 

देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार जो महंगे उपचार करने में असमर्थ होते हैं, उन सभी नागरिकों को सालाना ₹500000 तक का मुफ्त उपचार करने की सुविधा प्रदान करने हेतु आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी| योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए थे, देश के जिन नागरिक के पास आयुष्मान कार्ड है, वह भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर ₹500000 तक का मुक्त उपचार करा सकते हैं।

अब मिलेगा 10 लाख रुपए का लाभ

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक लाभार्थी परिवारों को सालाना ₹500000 तक का मुक्त उपचार प्रदान किया जा रहा था, परंतु आप इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा परिवर्तन कर दिया गया है, अंतरिम बजट 2024 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सहायता राशि को 5 लाख से बढ़कर 10 लख रुपए सालाना करने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में स्वास्थ्य सहायता राशि को बढ़ाकर दुगनी कर दिया गया है।

योजना का नामआयुष्मान भारत योजना
लाभार्थीदेश के गरीब नागरिक
लाभ5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button