समाचारछत्तीसगढ़

Bastar Naxal Attack: नारायणपुर-दंतेवाड़ा एनकाउंटर के बाद बौखलाए नक्सली, बस्तर में बेरहमी से की 3 ग्रामीणों की हत्या

Bastar Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग में नक्सलियों ने कथित तौर पर तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार (5 अक्तूबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावनार गांव में माओवादियों ने जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. दोनों मृतकों की पहचान अर्जुन पुनेम और मोटू कुरसम के रूप में हुई है.

सूत्रों की मानें तो इस दौरान नक्सलियों ने कुछ लोगों की पिटाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया. दो ग्रामीणों की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है. वहीं सुकमा जिले में एक अन्य ग्रामीण बारसे की हत्या की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने मुखबिर होने के शक में ग्रामीणों की हत्या की है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया घटना शुक्रवार को हुई और शनिवार को जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

नारायणपुर एनकाउंटर के बाद बौखलाए नक्सली
बता दें दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यहां एनकाउंटर में कुल 31 नक्सली मारे गए हैं. इन नक्सलियों के शव को जवानों ने बरामद कर लिया गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया मारे गए नक्सलियों में 18 पुरुष और 13 महिला नक्सली शामिल हैं.

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को डीआरजी दंतेवाड़ा, नारायणपुर एसटीएफ और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े नेता कमलेश, नीति, कमांडर नंदू, सुरेश सलाम, मलेश, विमला मारे गए हैं. सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है. मृतकों में उत्तर बस्तर डिवीजन कैडर के ज्यादातर नक्सली हैं.

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button