कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 गौ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
कवर्धा। कवर्धा पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी लोकेश पिता महेश जयसवाल, निवासी घोठिया रोड, कवर्धा ने 05 सितंबर 2024 की मध्य रात्रि 12:30 बजे थाना कवर्धा में सूचना दी कि मध्यप्रदेश से आए तीन पशु तस्करों द्वारा 40 से 50 गाय, बछड़े और बूढ़े बैल को सुहागपूर से बदराडीह महराजपूर के रास्ते मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। इन पशुओं को भूखा-प्यासा रखकर मारपीट करते हुए ले जाया जा रहा था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गौ तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
- समेलाल धुर्वे पिता इतवारू धुर्वे, उम्र 40 साल, निवासी ग्राम दमोह, थाना मलाजखण्ड, जिला बालाघाट (म.प्र.)
- गुडन धुर्वे पिता टेकलाल धुर्वे, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम दमोह, कुम्हार पारा, थाना मलाजखण्ड, जिला बालाघाट
- राधेश्याम पटेल पिता अमोल पटेल, उम्र 42 साल, निवासी सोहागपुर, थाना चौकी चारभाठा, थाना कवर्धा
- रामसाय यादव पिता इंदल यादव, उम्र 45 साल, निवासी सोहागपुर, चौकी चारभाठा, थाना कवर्धा
एक अन्य तस्कर कृष्णा यादव मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस टीम द्वारा तलाश जारी है। घटना के दौरान कुछ मवेशी भी भाग गए थे। पुलिस ने 08 विभिन्न रंगों और उम्र के गाय और बछड़ों को जब्त किया है। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल और उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। भविष्य में जिले में गौ तस्करी से संबंधित किसी भी गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।