कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़समाचार

बिग ब्रेकिंग: लोहारिडीह घटना पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से ग्रामीणों ने बनाई दूरी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा। लोहारिडीह घटना पर लगातार हो रही शियासत और राजनैतिक बयानबाजी के बीच लोहारिडीह के ग्रामीणों ने काँग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन से बनायी दूरी ।

लगातार एक माह से लोहारिडीह घटना पर हो रही शियासत के बीच ग्रामीणों ने एक जुट होकर निर्णय लिया है कि वे किसी राजनीतिक पार्टी के प्रदर्शन में शामिल नही होंगें । इस पूरे विषय पर लोहारिडीह के तकरीबन 100 से अधिक ग्रामवासियों ने कवर्धा कलेक्टर के नाम लिखित ज्ञापन सौपा । पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है बहुत से लोग जेल में बंद है जिस पर जल्द जाँच कर निर्दोषों को छोड़ा जाना चाहिए । उनका कहना है हम ग्रामवासी गाँव मे शांति का वातावरण आपसी प्रेम सबंध से आगे बढ़ना चाहते है । इस पूरे घटना से पूरे ग्राम वासी दुःखी और परेशान है । हमे सरकार के ऊपर भरोसा है निर्दोष जल्द जेल से रिहा होंगे । हम लोहारिडीह घटना पर काँग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा नही लेंगे इसकी सूचना देने कलेक्टर कार्यालय आये थे कलेक्टर साहब ने ज्ञापन लिया है । गाँव वाले चाहते है इस विषय पर राजनीति न होकर हमे राहत मिले इस दिशा में काम होना चाहिए हम धरना प्रदर्शन राजनीति से तंग आ चुके हैं निर्दोष लोगों को न्याय मिले।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button