चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता: संदिग्ध वाहन से ₹30 लाख से अधिक नकदी बरामद, दो गिरफ्तार, जांच जारी
कवर्धा। जिले में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान थाना चिल्फी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से ₹30,17,500 नकदी जब्त की।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चिल्फी पुलिस ने मारुति ईको कार (RJ 20 CJ 0793) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में छुपाकर रखे बैग और झोले से नकदी बरामद हुई।
वाहन में सवार व्यक्तियों की पहचान जाफीर हुसैन और मोहम्मद अशफाक, दोनों निवासी बपावर कला, कोटा (राजस्थान), के रूप में हुई। नकदी के स्रोत और उपयोग के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
बरामद नकदी में ₹500 के 5973 नोट, ₹200 के 55 नोट और ₹100 के 200 नोट शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने अवैध गतिविधियों से जुड़ी संभावनाओं को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।