छत्तीसगढ़विविध ख़बरें
बीजेपी ने दो राजघरानों के वंशजों को दिया टिकट, त्रिपुरा की ‘महारानी’ और मैसूर के ‘राजा’ पहली बार लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी अब तक अपनी दो लिस्टों में कुल 267 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. हालांकि, इनमें से 2 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में दो राजघरानों के वंशजों के नाम भी शामिल हैं. 72 उम्मीदवारों वाली इस लिस्ट में त्रिपुरा की महारानी कृति सिंह देबबर्मा और पूर्ववर्ती मैसूरु शाही परिवार के प्रमुख यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार का नाम भी है.बीजेपी ने कृति सिंह देबबर्मा को त्रिपुरा पूर्व सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि वाडियार राजवंश के ‘राजा’ मैसूर सीट से चुनाव लड़ेंगे.