कल होगी BJP विधायक दल की बैठक, शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ BJP विधायक दल की बैठक रविवार, 14 दिसम्बर 2025 को होगी। यह बैठक रात 8 बजे नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में रखी गई है। बैठक में आने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर जरूरी तैयारियों और रणनीति पर बातचीत की जाएगी।
मुख्यमंत्री निवास में जुटेंगे विधायक
यह बैठक BJP विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में होगा। इसमें पार्टी के सभी भाजपा विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया है। बैठक का मकसद विधानसभा सत्र के दौरान उठने वाले मुद्दों और सरकार के कामकाज को लेकर आपसी समन्वय बनाना है।
सत्र को लेकर बनेगी रणनीति
बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि शीतकालीन सत्र में सरकार किन मुद्दों पर जोर देगी और सदन में किस तरह से बात रखी जाएगी। इसके साथ ही विपक्ष के सवालों और बहसों का जवाब कैसे दिया जाए, इस पर भी विचार किया जा सकता है।





