छत्तीसगढ़समाचार

भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस फटा, भीषण आग से मचा हड़कंप

Advertisement

छत्तीसगढ़। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में शनिवार को बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ। ब्लास्ट फर्नेस नंबर-8 का वेस्ट कैचर अचानक फट गया, जिससे जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। हादसे के बाद पूरे प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया।

फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। सौभाग्य से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कर्मचारियों ने राहत की सांस ली, लेकिन कहा कि कुछ देर और लगती तो स्थिति भयावह हो सकती थी।

प्लांट प्रबंधन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं। तकनीकी विशेषज्ञ कारणों की पड़ताल कर रहे हैं कि यह धमाका मशीनरी की खराबी से हुआ या मानवीय लापरवाही से।

यह घटना पिछले एक महीने में BSP में हुई दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले जुलाई में कोक ओवन विभाग की गैलरी नंबर 38 ढह गई थी, जिससे उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!