छत्तीसगढ़अपराध (जुर्म)विविध ख़बरेंसमाचारसुरक्षा

टीवी चैनल बदलने पर दो दोस्तों में हुई खूनी झड़प, एक की हालत गंभीर

Advertisement

छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले के शिवपारा इलाके में टीवी चैनल बदलने को लेकर दो दोस्तों के बीच मामूली सा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 1 शिवपारा की है, जहाँ दो दोस्त साथ बैठकर टीवी देख रहे थे। अचानक संतोष ने चैनल बदल दिया, जिससे राकेश तिवारी नाराज हो गया और उसने संतोष से रिमोट मांगा। जब संतोष ने रिमोट देने से इंकार किया, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

बहस इतनी बढ़ गई कि राकेश ने गुस्से में आकर संतोष पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे संतोष के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल संतोष को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना के पीछे के अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।

शहर में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है, और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। घटना के बाद से इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि और कोई अप्रिय घटना न हो।

 

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!