छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर से छत्तीसगढ़ को दी करोड़ों की सौगात, 540KM पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ, देखें सीधा प्रसारण

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिलासपुर में आयोजित भव्य सभा में छत्तीसगढ़ को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। इसके अलावा, 540 किलोमीटर लंबी पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन परियोजना की भी शुरुआत की गई, जिससे राज्य को ऊर्जा आपूर्ति में मजबूती मिलेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद है। PM मोदी की इस घोषणा से छत्तीसगढ़ को बुनियादी ढांचे और विकास की दिशा में नई गति मिलने की उम्मीद है।