छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

CG Assembly Budget Session: भारतमाला प्रोजेक्ट और किराए के हेलिकॉप्टर पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, स्पीकर ने दी नसीहत

CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने भारतमाला प्रोजेक्ट और किराए के हेलिकॉप्टर को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। भारतमाला प्रोजेक्ट में जमीन आवंटन को लेकर जहां विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा, वहीं स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने भी सत्तापक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि प्रश्नों के जवाब गंभीरता से दिए जाएं।

भारतमाला प्रोजेक्ट पर गरमाई बहस
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें सुबह 10:30 बजे जवाब दिया गया, जो अनुचित है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए व्यवस्था बनाने की मांग की। स्पीकर ने इस पर नाराजगी जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि प्रश्नों के उत्तर समय पर और गंभीरता से दिए जाएं।

केज कल्चर में अनियमितता का मुद्दा उठा
कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने केज कल्चर के अनुदान में गड़बड़ी का मामला उठाया। इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए बताया कि 19 लाख रुपए के गबन की जांच की जा रही है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि दोषी अधिकारी ने अपनी पत्नी के नाम पर 19 लाख का गबन किया, जिस पर सदन में तीखी बहस हुई।

किराए के हेलिकॉप्टर पर करोड़ों का खर्च, विपक्ष ने मांगा जवाब
कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने किराए के हेलिकॉप्टर पर लगातार बढ़ते खर्च का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2021-22 में 24.82 करोड़, 2022-23 में 78.70 करोड़, 2023-24 में 89.50 करोड़ और 2024-25 में 31 जनवरी तक 56.11 करोड़ रुपए हेलिकॉप्टर किराए पर खर्च किए गए हैं। विपक्ष ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से खर्च का औचित्य स्पष्ट करने की मांग की।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!