नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए पंजीयन शुरू, अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024

महासमुंद। जवाहर नवोदय विद्यालय, सरायपाली में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2025 के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस महत्वपूर्ण जानकारी की पुष्टि विद्यालय के प्राचार्य ने की है, जिन्होंने बताया कि पंजीयन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
इस परीक्षा के लिए जिला महासमुंद के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं पंजीयन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा दी गई है, जिसे वे निम्न लिंक के माध्यम से पूरा कर सकते हैं: https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/।
इसके अलावा, अधिक जानकारी और सहायता के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर +91-8319595289 पर संपर्क कर सकते हैं। इस चयन परीक्षा के माध्यम से योग्य विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिलेगा, जहां उन्हें उच्च स्तरीय शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।