छत्तीसगढ़

8 Bullet पर चालानी कार्रवाई, मॉडिफाई साइलेंसर से फोड़ रहे थे कान

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला SP के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं यातायात हेल्प लाईन नंबर पर आये शिकायत पर वाहन के विडियो एवं फोटो के आधार पर निरंतर कार्यवाही कर रही है। जिसमें सिविक सेन्टर भिलाई में यातायात पुलिस द्वारा 08 बुलेट वाहन में मोडिफाई सायलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालको* के विरूद्ध कार्यवाही कर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही कर सायलेंसर जप्त किया गया।

Superintendent of Police Jitendra Shukla यातायात पुलिस दुर्ग निरंतर प्राप्त ऐसे शिकायत फोटो वीडियों के आधार पर वाहन के नंबर से संबंधित वाहन मालिक का पता कर नोटिस जारी की जा रही है और चालक को यातायात कार्यालय बुलाकर समझाईस देते हुए कार्यवाही की जा रही है। एवं संबंधित वाहन चालक का लायसेंस भी निलंबित कराया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। Traffic police यातायात पुलिस दुर्ग सभी परिजनों से यह अपील करती है कि वे अपने बच्चो को ऐसी लापरवाही करने से मना करे एवं उन पर विशेष ध्यान दें कि वे बिना नंबर एवं रेस ड्रायविंग वाहन चालन तो नहीं कर रहे है। यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसा कोई वाहन चालक हो जो जानबूझकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा है या मोडिफाईड सायलेंसर का प्रयोग कर रहा है तो वाहन के साथ फोटो या वीडियों यातायात हेल्प लाईन नंबर 9479192029 पर भेजें।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!