कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

रायपुर, दुर्ग-बस्तर संभाग में आज बारिश के आसार, सरगुजा संभाग में चलेगी हीटवेव

आज रायपुर, दुर्ग बालोद, कबीरधाम में हल्की बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के बावजूद मौसम की उठा-पटक जारी है। बस्तर में जहां बारिश के बाद एक बार फिर गर्मी और उमस बढ़ गई है। वहीं रायपुर में मानसून की दस्तक के बाद भी अभी गरम हवाएं चल रही हैं। हालांकि आज (रविवार) सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। पिछले 2 दिन के मुकाबले आज मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा।

बस्तर और रायपुर में शाम-रात में तेज अंधड़ चलने और गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 17 जून से बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। वहीं जांजगीर-चांपा में आंधी के चलते मकान की दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई।

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, गरियाबंद, धमतरी ,महासमुंद, दुर्ग बालोद, कबीरधाम, रायगढ़, जांजगीर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो पॉकेट में हीटवेव चलने की संभावना है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button