कवर्धाकबीरधाम (कवर्धा)समाचारसुरक्षा

स्वच्छता ही सेवा अभियान : सुबह 08 बजे स्वामी करपात्री स्टेडियम से पीजी कॉलेज तक निकाली जाएगी स्वच्छता रैली

पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वच्छता शपथ, सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत फ़ोटो प्रदर्शनी का होगा आयोजन

कवर्धा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितम्बर 2024 को सुबह 08 बजे से स्वामी करपात्री स्टेडियम में स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता शपथ का कार्यक्रम आयोजन होगा। स्वच्छता रैली स्वामी करपात्री जी स्कूल से निकलकर पीजी कालेज तक जाएगी। पीजी कालेज आडोटोरियम में स्वच्छता शपथ, सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना, गांव में गंदे एवं कचरे ढेर जमा स्थानों की सफाई, मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा स्वच्छाग्रही, सफाई मित्र के योगदान की सराहना, पिछले वर्ष किए गए कार्यों को एक उत्सव के रुप में मनाना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत किए जाने वाले गतिविधियों में 3 मुख्य आधार स्तम्भ है। जिनमे स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है।

कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि 17 सितम्बर से अभियान की शुरुआत होगी जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया जाएगा इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण किया जाएगा। शैक्षणिक सामूहिक प्रदर्शन अंतर्गत समुदायों को सोर्स सेग्रीगेशन, रिसायकिलिंग तकनीक और खाद बनाने के लिए इंटरएक्टिव सत्र और प्रदर्शनी का आयोजन, शालाओं में स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, कविता लेखन, प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ूड जोन सफाई, कचरा संग्रहण एवं उचित प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट अंतर्गत क्षेत्रीय पारंपरिक कला एवं संस्कृति के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश का प्रचार किया जाएगा। जीरो वेस्ट इवेंट पद्धति पर विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय एवं छात्रावासों में वेस्ट टू आर्ट के माध्यम से सुसज्जित करना एवं क्विज का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता रैली, स्वच्छता संवाद, मानव श्रृंखला, विशेष ग्रामसभा, स्वछता चौपाल, स्वच्छता दौड़, साईकिल रैली और मैराथन का आयोजन कर स्थानीय समुदायों को शामिल किया जाएगा। स्वच्छ ग्राम पंचायत एवं स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन, वाल पेंटिंग्स एवं सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!