Chhattisgarh Hareli Celebration : भाजपा ने किया गेड़ी दौड़ और नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन
Chhattisgarh Hareli Celebration : कवर्धा । हरेली तिहार के अवसर पर कवर्धा के स्थानीय भारत माता चौक पर भाजपा शहर मण्डल ने गेड़ी दौड़ एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डे ने कहा कि गेड़ी एक तरह से हमारी छत्तीसगढ़ी में अपनी शौर्य और वैज्ञानिकता को दिखाता है ,हरेली के दिन हर घर मे नीम की टहनियों को लगाया जाता है ताकि हमारे घरों में इंफेक्शन न साथ-साथ अपनी परंपरा का निर्वहन करता है ,आज के दिन से हमारे छत्तीसगढ़ में त्योहारों का आरंभ हो जाता है,हरेली के दिन हम अपने घरों के कृषि औजारों की पूजा करते हैं ,एक प्रकार से सनातन की संस्कृति का यह अद्भुत रूप है । इस महान संस्कृति को आगे बढ़ने का कार्य भाजपा शहर मण्डल ने किया है, ताकि छत्तीसगढ़ के महान संस्कृति जन जन तक पहुंच सके इस शानदार आयोजन के लिए भाजपा शहर मंडल को बधाई दी।
भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा छत्तीसगढ़ पारम्परिक त्यौहार हरेली के अवसर पर शहर मंडल ने शानदार गेड़ी दौड़ और नारियल फेक का आयोजन किया। इस त्योहार को ग्रामीण अंचलों में इसी उत्साह के साथ मनाया जाता है । उन्होंने कहा यह प्रथम आयोजन था उसे बहुत बढ़िया तरीके से आयोजित किया गया, आने वाले वर्ष में ईनाम की राशि बढ़ाकर 11 हजार प्रथम पुरस्कार किया जाएगा और इस परंपरा को हम सब मिलकर आगे बढ़ायेगे। उन्होंने हरेली पर्व पर जिले वासियों को बधाई दी।
भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि हरेली पर्व हमारे छत्तीसगढ़ संस्कृति का एक अनूठा पर्व है, जिसमें शौर्य और साहस के साथ अपनी परंपरा का निर्वहन छत्तीसगढ़ की संस्कृति में होता है ,इस छत्तीसगढ़ की महान संस्कृति को आगे बढ़ाने हेतु भाजपा शहर मंडल के द्वारा कवर्धा में के हृदय स्थल भारत माता चौक अंबेडकर चौक में रविवार, गेड़ी दौड़ एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के गेड़ी दौड़ में प्रथम पुरस्कार टेक राम साहू 3000 रूपये, द्वितीय पुनेश धुर्वे- 2000, तथा तृतीय वीरेंद्र साहू – 1000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। इसी तरह से नारियल फेक में प्रथम पुरस्कार 3000 रूपये रवि कश्यप, द्वितीय पुरुस्कार 2000 कमलेश निषाद एवं तृतीय पुरुस्कार 1000 रुपये अरुण धुर्वे ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, जिला भाजपा महामंत्री संतोष पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, मंडल प्रभारी मनोज गुप्ता सहित नगरवासी और भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।