

रायपुर। आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा किया है। जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी अपने कर्मचारियों के वेतन-भत्तों में हेराफेरी करती थी और फर्जी नियुक्तियां दिखाकर कर बचाती थी।
संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को अवंति विहार स्थित कार्यालय और संचालकों के घरों पर छापा मारा। जांच में सामने आया कि कंपनी हर साल नई नियुक्ति दिखाकर कर्मचारियों को अन्य फर्मों में शिफ्ट करती थी और देनदारी में गड़बड़ी कर रही थी।
दो निदेशक गिरफ्तार, एक फरार
आयकर अधिकारियों ने कंपनी के दो निदेशकों धर्मेंद्र सिंह और जोगेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरा निदेशक अमरेंद्र सिंह फरार हो गया है। कंपनी लंबे समय से आयकर की धारा 80 TTAA का दुरुपयोग कर रही थी।