
कवर्धा। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में गणेश तिवारी ने जीत दर्ज की है। उन्हें 23 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 2 मत प्राप्त हुए। उनकी जीत पर समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया और बधाइयां दीं।
गणेश तिवारी ने जीत के बाद कहा कि वे जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और नई योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी। समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।