अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ CM साय के नाम पर साइबर ठगी की कोशिश, सोशल मीडिया में बनाई फेक आईडी, लोगों को भेजे मैसेज, एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। यहां साइबर ठग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश की। आरोपी ने इस आईडी से कई लोगों को मैसेज भेजे थे। इतना ही नहीं पुलिस के मुताबिक ठग ने फर्जी आईडी से अधिकारियों को कई आदेश भी भेजे थे। मामले में सायबर रेंज थाना ने आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।