छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित सांसदों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में किया रात्रिभोज का आयोजन 

छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित लोक सभा सदस्यों के सम्मान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में रात्रिभोज का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि सांसदों की भूमिका राज्य के विकास में अहम है और सभी को मिलकर छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करना होगा।

1717826119 c771549f556f9903977a1717826100 37513b2efe0f55a65bde

 

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!