छत्तीसगढ़

सरगुजा में आज चिंतामणि महाराज दाखिल करेंगे पर्चा:नामांकन रैली में सीएम साय समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद; आम सभा भी होगी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में आज (19 अप्रैल) सरगुजा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आमसभा भी होगी, इससे पहले नामांकन रैली निकलेगी। ये रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कला केंद्र मैदान पहुंचेगी, जहां आमसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।

नामांकन रैली सुबह 11 बजे अग्रसेन भवन के पास से निकलेगी। नामांकन रैली अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक, सदर रोड, महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज रोड होते हुए घड़ी चौक से कलाकेंद्र मैदान पहुंचेगी।

रैली के बाद सीएम साय की मौजूदगी में नामांकन करेंगे चिंतामणि महाराज।
रैली के बाद सीएम साय की मौजूदगी में नामांकन करेंगे चिंतामणि महाराज।

तीसरा नामांकन दाखिल करेंगे चिंतामणि
भाजपा की आमसभा के बाद लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज नामांकन का तीसरा सेट दाखिल करेंगे। चिंतामणि महाराज मुहूर्त के अनुसार अपना दो सेट नामांकन जमा कर चुके हैं। नामांकन रैली और आमसभा की तैयारी पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button